CM Yogi Will Contest Assembly Elections First Time | देखिए कौन कहां से लड़ सकता है विधानसभा चुनाव

2022-01-03 53

#CMYogi #AkhileshYadav #KeshavPrasadMaurya
CMYogi पहली बार यूपी के विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस बात का फैसला भी हो चुका है, अब सवाल ये है कि CMYogi कहा से चुनाव लड़ेेंगे Mathura से या फिर Ayodhya से ?इसी को लेकर के BJP के ही एक Rajya Sabha MP Harnath Singh Yadav ने BJP के President J P Nadda को चिट्ठी लिखकर CMYogi को Mathura से चुनाव लड़वाने की अपील करते हुए कहा है CMYogi चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं तो सपा प्रमुख AkhileshYadav ने भी Lucknow में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पार्टी चाहेगी तो मैं किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकता हूं Deputy CM Keshav Prasad Maurya ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान करते हुए सीट का फ़ैसला पार्टी पर छोड़ दिया है।

Videos similaires